26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

असंगठित मजदूरों को मिले सुविधाएं

Advertisement

जमशेदपुरः झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने बुधवार को टेल्को यूनियन में असंगठित मजदूरों का शोषण रोकने और उन्हें सुविधा दिलाये जाने पर सेमिनार आयोजित किया. इसमें मुख्य वक्ता प्रदेश इंटक के संयुक्त महासचिव सह टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा कि हकीकत में असंगठित मजदूर अधिक काम करते हैं, पर उन्हें […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

जमशेदपुरः झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने बुधवार को टेल्को यूनियन में असंगठित मजदूरों का शोषण रोकने और उन्हें सुविधा दिलाये जाने पर सेमिनार आयोजित किया.

इसमें मुख्य वक्ता प्रदेश इंटक के संयुक्त महासचिव सह टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा कि हकीकत में असंगठित मजदूर अधिक काम करते हैं, पर उन्हें कम वेतन व न्यूनतम सुविधा मिलती है. छोटा ठेकेदार हो या बड़ी कंपनी, हर कोई ठेका मजदूर को न्यूनतम मजदूरी देकर अपनी जिम्मेवारी पूरी समझ लेता है, जबकि समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई चल रही है. उन्होंने असंगठित मजदूरों से अपील की कि अपना नेता ईमानदार व लड़ने वाले को चुनें, न कि वैसे लोगों को, जो अपना फायदा देखते हों. इएसआइ कार्ड, पीएफ की सुविधा व कार्ड को लेकर जागरूक रहें.
सम्मानित अतिथि इंटक के नगर उपाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि असंगठित मजदूर एकजुट रहेंगे तो उनको लाभ होगा. संगठित रहने से उनका शेाषण कोई नहीं कर सकेगा तथा उनको श्रम कानून द्वारा निर्धारित हर सुविधा मिल सकेगी. सेमिनार में टेल्को यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट देवेश वर्मा, जिला सचिव रीतेश वर्मन, एसएन पांडेय, सुखदेव सिंह कमलेश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें