टाटा स्टील में लाखों की चोरी
जमशेदपुरः टाटा स्टील कंपनी के अंदर मैकेनिकल स्टोर से लाखों की बेयरिंग चोरी कर ली गयी. एक बेयरिंग की कीमत पांच से 10 हजार रुपये बतायी जाती है. सूचना के बाद डीएसपी राज किशोर प्रसाद ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस संबंध में टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी अजय कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात […]
जमशेदपुरः टाटा स्टील कंपनी के अंदर मैकेनिकल स्टोर से लाखों की बेयरिंग चोरी कर ली गयी. एक बेयरिंग की कीमत पांच से 10 हजार रुपये बतायी जाती है.
सूचना के बाद डीएसपी राज किशोर प्रसाद ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस संबंध में टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी अजय कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने गोलमुरी तथा बागबेड़ा के कई जगहों में छापामारी की है. पुलिस के मुताबिक जिस जगह में चोरी हुई, वहां किसी बाहरी व्यक्ति का जाना मुश्किल है.अंदर में काम करने वाला कर्मचारी ही स्टोर तक जाने का मार्ग जानते हैं. इस चोरी की घटना की जांच पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है. पुलिस के मुताबिक पांच से छह लाख रुपये की बेयरिंग चोरी हुई है.स्टोर मैकेनिकल प्लांट के बीच में बना हुआ है. स्टोर के चारों तरफ मशीन लगी हुई है. चोर मशीन का सहारा लेकर उपर चढ़े और छत के रास्ते से अंदर घुसे. स्टोर के बाहर के गेट में ताला बंद था. अंदर गेट का ताला तोड़कर चोरों ने बेयरिंग की चोरी की.