अभियंता 3 घंटे ताले में बंद

जमशेदपुरः मानगो डिमना स्थित सिंचाई विभाग के लघु वितरणी प्रमंडल संख्या 3 के कार्यपालक अभियंता को उनके ही अधीनस्थ कर्मचारियों ने बंधक बना दिया. करीब तीन घंटे तक कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता को बंधक बनाये रखा. बाद में, एमजीएम पुलिस ने कार्यपालक अभियंता को कार्यालय का ताला तोड़कर मुक्त कराया. कर्मचारियों में कार्यपालक अभियंता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

जमशेदपुरः मानगो डिमना स्थित सिंचाई विभाग के लघु वितरणी प्रमंडल संख्या 3 के कार्यपालक अभियंता को उनके ही अधीनस्थ कर्मचारियों ने बंधक बना दिया.

करीब तीन घंटे तक कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता को बंधक बनाये रखा. बाद में, एमजीएम पुलिस ने कार्यपालक अभियंता को कार्यालय का ताला तोड़कर मुक्त कराया. कर्मचारियों में कार्यपालक अभियंता को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है.
कर्मचारियों का आरोप है कि कार्यपालक अभियंता द्वारा कई कर्मचारियों का जीपीएफ फंड रिलीज करने का ऑर्डर होने के बाद फंड को रिलीज नहीं किया जा रहा है.अनुसेवक भदई राम को बेटी की शादी के लिए जीपीएफ में से राशि की जरूरत थी. उनके एकाउंट में 1 लाख 28 हजार 585 रुपये जमा है, लेकिन कार्यपालक अभियंता द्वारा सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकासी का आदेश दिया गया है. इसी तरह सोखा महतो, शोभा साहू, अनिल सिंह समेत कई अन्य कर्मचारियों का भी जीपीएफ फंड को रिलीज नहीं किया जा रहा है. इससे गुस्साए सारे कर्मचारियों का दल सीधे कार्यपालक अभियंता राजा राम सिंह के पास पहुंचे. इन लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और उनके ही कार्यालय में तालाबंदी कर दी.
सारे लोगों का आरोप है कि जो लोग कार्यपालक अभियंता का निजी सेवा करते है, उसको ही इस तरह की सुविधा दी जाती है, शेष अन्य को यह लाभ नहीं पहुंचाया जाता है. इन लोगों ने कार्यपालक अभियंता को अपने ही कार्यालय में बंधक बनाते हुए बाहर से कार्यालय में ताला लगा दिया. करीब तीन घंटे बाद पुलिस पहुंचकर उनको रिलीज करा सकी. इन कर्मचारियों ने फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पर कर्मचारियों का जीपीएफ फंड रिलीज नहीं करने का आरोप
पुलिस ने ताला तोड़ कर अभियंता को मुक्त कराया
कर्मियों ने फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी

Next Article

Exit mobile version