बांग्लादेशी घुसपैठियों के निशाने पर कोल्हान
जमशेदपुरः झारखंड का सबसे प्रमुख प्रमंडल कोल्हान, बांग्लादेशी घुसपैठियों के निशाने पर है. बंगाल,बिहार और ओडि़शा से सटे कोल्हान की सीमा से इन्हें प्रवेश कराया जा रहा है. बांग्लादेश से घुसपैठियों के यहां प्रवेश करने की पुख्ता सूचना खुफिया विभाग को मिली है. जिसे विभाग ने राज्य पुलिस से साझा कर खास सतर्कता बरतने की […]
जमशेदपुरः झारखंड का सबसे प्रमुख प्रमंडल कोल्हान, बांग्लादेशी घुसपैठियों के निशाने पर है. बंगाल,बिहार और ओडि़शा से सटे कोल्हान की सीमा से इन्हें प्रवेश कराया जा रहा है.
बांग्लादेश से घुसपैठियों के यहां प्रवेश करने की पुख्ता सूचना खुफिया विभाग को मिली है. जिसे विभाग ने राज्य पुलिस से साझा कर खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है. मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि विभाग ने अपनी रिपोर्ट में तीन नामों का जिक्र किया है जिनके जरिये यहां अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों को प्रवेश कराने की आशंका है. यह तीनों शख्स कोल्हान के नोवामुंडी और बड़ाजामदा के हैं. इनके नाम क्रमश: शब्बीर भाई, नारायण चक्रवर्ती और ओमप्रकाश शर्मा हैं. तीनों की विस्तृत जांच में पुलिस जुट गयी है. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने जांच के दौरान शब्बीर भाई नामक शख्स को नहीं पाया है, लेकिन ओमप्रकाश और नारायण के बारे में कुछ जानकारी मिली है. इनका कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है. संभवत: दोनों रांची में कहीं रह रहे हैं.
आतंक के तार जुड़े हैं शहर से
देश में सक्रिय आतंकी संगठनों से जमशेदपुर के तार जुड़े होने के अतीत में मामले आ चुके हैं. पुलिस और खुफिया विभाग इससे वाकिफ है. ऐसे में वैश्विक स्तर पर आतंक के नये गढ़ बनकर उभरे बांग्लादेश से घुसपैठियों का प्रवेश राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मसला है. कोल्हान में अवैध रूप से बसे घुसपैठियों का कोई आधिकारिक आंकड़ा प्रशासन के पास नहीं है,लेकिन इनकी मौजूदगी के प्रमाण पुलिस के पास हैं. चूंकि इनके पास भारतीय नागरिकता के लिए जरूरी मतदाता, राशन कार्ड आदि मौजूद हैं इसलिए इनकी मौजूदगी को चुनौती देने से कई बार पुलिस हिचकती भी है.