कलश स्थापना के साथ गीता जयंती शुरू
कलश स्थापना के साथ गीता जयंती शुरू गम्हरिया. विजय तरण रामबाबा आश्रम में शनिवार से तीन दिवसीय गीता जयंती का शुभारंभ हुआ. पहले दिन स्थानीय संजय नदी से कलश में जल लाकर आश्रम में कलश स्थापित किया गया. इसके पश्चात यज्ञ व हवन शुरू हुआ. रविवार को विभिन्न प्रांतों से आये साधु संत प्रवचन देंगे. […]
कलश स्थापना के साथ गीता जयंती शुरू गम्हरिया. विजय तरण रामबाबा आश्रम में शनिवार से तीन दिवसीय गीता जयंती का शुभारंभ हुआ. पहले दिन स्थानीय संजय नदी से कलश में जल लाकर आश्रम में कलश स्थापित किया गया. इसके पश्चात यज्ञ व हवन शुरू हुआ. रविवार को विभिन्न प्रांतों से आये साधु संत प्रवचन देंगे. सोमवार को पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान का समापन होगा.