63 शक्षिकेतर कर्मचारी होंगे नियमित
63 शिक्षकेतर कर्मचारी होंगे नियमित(तसवीर : 19 सीबीएस 8- पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक में उपस्थित प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती व सदस्य)- कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय – सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजी जायेगी सूची- पहली बार इतनी संख्या में कर्मचारी होंगे नियमितवरीय संवाददाता, […]
63 शिक्षकेतर कर्मचारी होंगे नियमित(तसवीर : 19 सीबीएस 8- पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक में उपस्थित प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती व सदस्य)- कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय – सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजी जायेगी सूची- पहली बार इतनी संख्या में कर्मचारी होंगे नियमितवरीय संवाददाता, जमशेदपुर / चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के अंभीभूत कॉलेजों में कार्यरत 63 शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय लिया गया है. इन कर्मचारियों की सूची अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजी जायेगी. विश्वविद्यालय में शनिवार को पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. इसके बाद यह माना जा रहा है कि मार्च 2016 तक सभी कर्मचारियों को नियमित कर दिया जायेगा. विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकेतर कर्मचारी नियमित होंगे. बैठक प्रतिकुलपित डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में हुई. इसमें संबंधित सभी कर्मचारियों के अभिलेखों की गहनता से जांच की गयी. इसके अलावा विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कर्मचारियों के स्थायीकरण पर तकनीकी दृष्टिकोण से विमर्श किया गया. कर्मचारियों को नियमित किये जाने के बाद पे फिक्सेशन का लाभ मिलेगा. बैठक में सीसीडीसी डॉ रविद्र सिंह, वित्त सलाकार ब्रजेश तिवारी, एफओ सुधांशु कुमार के अलावा अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.वर्षों से कार्यरत हैं ऐसे कई कर्मचारीविभिन्न कॉलेजों में ऐसे कई कर्मचारी वर्षों से कार्यरत हैं, जो नियमित नहीं हैं. ऐसे कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, तो कुछ का निधन भी हो चुका है. स्थायीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी कई बार हड़ताल पर जाने की बात भी कह चुके हैं.