बेटी की शादी में सीढ़ी से गिरे पिता की मौत – दुमका से बेटी की शादी के लिए आये थे जमशेदपुर- 12 दिसंबर को शादी की रात सीढ़ी से गिर गये थे – सिर में चोट लगने के कारण टाटा मेन अस्पताल में भरती थे – शुक्रवार रात इलाज के दौरान हुई मौत – पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा संवाददाता, जमशेदपुर बेटी की शादी के दिन सीढ़ियों से गिरे देवनाथ मिस्त्री (45) की शुक्रवार रात टीएमएच में मौत हो गयी. वह दुमका से अपनी बेटी की शादी के लिए परसुडीह आये थे. घटना 12 दिसंबर की रात परसुडीह के चतुर्वेदी भवन की है. बताया जाता है कि देवनाथ मिस्त्री की बेटी की शादी परसुडीह (सोपोडेरा) में तय हुआ. 12 दिसंबर (शादी के दिन) को दुमका से देवनाथ मिस्त्री बेटी की शादी के लिए अपने परिवार के साथ जमशेदपुर पहुंचे. शादी के दौरान ही देवनाथ मिस्त्री भवन की सीढ़ी से गिर गये. उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. कुछ दिन ठीक रहने के बाद उनकी अचानक तबीयत खराब हो गयी. शुक्रवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. देवनाथ मिस्त्री के सिर में चोट लगी थी. ———————————————-सरायकेला : घायल सब्जी विक्रेता की मौत जमशेदपुर. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल सरायकेला निवासी मथुरा महतो (50) की टीमएमएच में मौत हो गयी. बताया जाता है कि मथुरा यादव सब्जी विक्रेता है. वह शुक्रवार की सुबह सब्जी बेचने के लिए सरायकेला बाजार जा रहे थे. उसी दौरान सरायकेला ब्लॉक के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. ————————————उलीडीह : दो बाइक में टक्कर, दो घायल जमशेदपुर : उलीडीह डिमना रोड के पास दो बाइक में टक्कर से दो लोग घायल हो गये. दाेनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. घायलों में राहुल यादव और गणेश शामिल है. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे की विपरीत दिशा से आ रहे थे. गोलचक्कर के पास बाइक मोड़ने के दौरान दोनों की टक्कर हो गयी. दाेनों के सिर और पैर में चोट आयी है. ————————————–
BREAKING NEWS
Advertisement
बेटी की शादी में सीढ़ी से गिरे पिता की मौत
बेटी की शादी में सीढ़ी से गिरे पिता की मौत – दुमका से बेटी की शादी के लिए आये थे जमशेदपुर- 12 दिसंबर को शादी की रात सीढ़ी से गिर गये थे – सिर में चोट लगने के कारण टाटा मेन अस्पताल में भरती थे – शुक्रवार रात इलाज के दौरान हुई मौत – पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement