डुमरिया रेपकांड में सुनवाई कल
डुमरिया रेपकांड में सुनवाई कल जमशेदपुर. डुमरिया में नौ वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म मामले में सोमवार को एडीजे-वन की अदालत में अन्य गवाहों का बयान कराया जायेगा. इससे पूर्व कोर्ट में पीड़िता व अन्य तीन लोगों का बयान कलमबंद किया गया था. मामले के आरोपी सुरेंद्र सरदार उर्फ कृष्णा सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार […]
डुमरिया रेपकांड में सुनवाई कल जमशेदपुर. डुमरिया में नौ वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म मामले में सोमवार को एडीजे-वन की अदालत में अन्य गवाहों का बयान कराया जायेगा. इससे पूर्व कोर्ट में पीड़िता व अन्य तीन लोगों का बयान कलमबंद किया गया था. मामले के आरोपी सुरेंद्र सरदार उर्फ कृष्णा सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कोर्ट ने आरोपी सुरेंद्र सरदार पर पूर्व में आरोप गठन कर दिया है. पुलिस ने आइपीसी के धारा 376, 377 एवं पोस्को अधिनियम के तहत सुरेंद्र को आरोपी बनाया था.