सोनारी : रंगदारी की मांग और धमकी, केस दर्ज
सोनारी : रंगदारी की मांग और धमकी, केस दर्ज जमशेदपुर. सोनारी के वाइएन यादव ने सैय्यद सिद्दकी और मोहम्मद रबुल के खिलाफ सोनारी थाना में रंगदारी मांगने और नहीं देने पर धमकी देने का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि वादी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वालंबी समिति लिमिटेड के तहत फ्लैट निर्माण कराने […]
सोनारी : रंगदारी की मांग और धमकी, केस दर्ज जमशेदपुर. सोनारी के वाइएन यादव ने सैय्यद सिद्दकी और मोहम्मद रबुल के खिलाफ सोनारी थाना में रंगदारी मांगने और नहीं देने पर धमकी देने का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि वादी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वालंबी समिति लिमिटेड के तहत फ्लैट निर्माण कराने का काम करता है. 8 मई 2015 को अभियुक्त श्री यादव के पास आये और 13 लोगों के लिए सड़क के साथ फ्लैट बुक करने को कहा. इस दौरान उन्होंने 43 लाख रुपये बुकिंग राशि भी दी. बाद में बकाया राशि 21,41,658 रुपये का चेक दिया. जब वादी ने चेक को केनरा बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. जिसके बदले में वादी ने सैय्यद सिद्दकी और मोहम्मद रबुल को नाेटिस भेज दिया. जिसके बाद दोनों अभियुक्त ने वाइएन यादव से रंगदारी के रूप में पैसे की मांग की.