एमडीएस में चार छात्रों का शोध पारित
एमडीएस में चार छात्रों का शोध पारिततसवीर : 19 सीबीएस 9- केयू में शोध सलाहकार समिति की बैठक करते कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व उपस्थित सदस्य – कोल्हान विश्वविद्यालय शोध सलाहकार समिति की बैठकप्रतिनिधि, चाईबासाअवध डेंटल कॉलेज जमशेदपुर के एमडीएस कोर्स में चार विद्यार्थी के शोध प्रारूप को पारित किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति […]
एमडीएस में चार छात्रों का शोध पारिततसवीर : 19 सीबीएस 9- केयू में शोध सलाहकार समिति की बैठक करते कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व उपस्थित सदस्य – कोल्हान विश्वविद्यालय शोध सलाहकार समिति की बैठकप्रतिनिधि, चाईबासाअवध डेंटल कॉलेज जमशेदपुर के एमडीएस कोर्स में चार विद्यार्थी के शोध प्रारूप को पारित किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शोध सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया. अब इस शोध प्रारूप को आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जायेगा. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, साइंस के डीन डॉ केसी डे समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.