बेटी को पढ़ायें, लिंग भेद न करें : प्रो दारा सिंह गुप्ता (फोटो : एनएसएस-1 व 2)

बेटी को पढ़ायें, लिंग भेद न करें : प्रो दारा सिंह गुप्ता (फोटो : एनएसएस-1 व 2)बेल्डीह ग्राम में एनएसएस के विशेष शिविर के तहत दो कार्यक्रम आयोजितजमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा बेल्डीह ग्राम में संचालित विशेष शिविर के तहत शनिवार को महिलाओं के लिए दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:00 PM

बेटी को पढ़ायें, लिंग भेद न करें : प्रो दारा सिंह गुप्ता (फोटो : एनएसएस-1 व 2)बेल्डीह ग्राम में एनएसएस के विशेष शिविर के तहत दो कार्यक्रम आयोजितजमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा बेल्डीह ग्राम में संचालित विशेष शिविर के तहत शनिवार को महिलाओं के लिए दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एक कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर में पुरुष व महिला कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं. अत: अब भी समझने की जरूरत है. अपने बच्चों में कभी भी लिंग भेद न करें. उन्हें पढ़ायें. वहीं दूसरे कार्यक्रम में बाल विवाह विषय पर वोलेंटियर अनामिका कुमारी ने इससे होने वाली परेशानी आदि की चर्चा की. उन्होंने बेटियों को कम से कम स्नातक तक पढ़ाने का आग्रह किया. इस दौरान महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. इसके अलावा वोलेंटियर्स ने गांव में घूम-घूम कर नुक्कड नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version