अंतर्मन सौंदर्यता से आती है खूबसूरती (जायसवाल महिला मंच)

अंतर्मन सौंदर्यता से आती है खूबसूरती (जायसवाल महिला मंच) संवाददाता, जमशेदपुर जायसवाल महिला मंच की ओर से शनिवार को सालबनी स्थित विवेकानंद कॉलेज अॉफ एजुकेशन में वूमेन ब्यूटी अॉन एपरोच टू लाइफ पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ नीना गुप्ता (इस क्षेत्र से दो दशक से ज्यादा जुड़ी है) ने स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:00 PM

अंतर्मन सौंदर्यता से आती है खूबसूरती (जायसवाल महिला मंच) संवाददाता, जमशेदपुर जायसवाल महिला मंच की ओर से शनिवार को सालबनी स्थित विवेकानंद कॉलेज अॉफ एजुकेशन में वूमेन ब्यूटी अॉन एपरोच टू लाइफ पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ नीना गुप्ता (इस क्षेत्र से दो दशक से ज्यादा जुड़ी है) ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जीवन शैली को सुचारू रूप से चलाने के लिए आंतरिक सुंदरता आवश्यक है. इसके लिए शरीर व मन को स्वस्थ रखने की जरूरत है. मंच की अध्यक्ष व सौंदर्य विशेषज्ञ सुनीता जायसवाल ने कहा कि बाहरी सौंदर्यता बरकरार रखने के लिए अंतर्मन का सौंदर्य बनाये रखना जरूरी है. सही मात्रा में पानी पीने से, स्वच्छता बरकरार रखने से, नियमित व्यायाम करने से इसका लाभ मिल सकता है. कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राअों ने सौंदर्य उपचार से जुड़े सवाल पूछे. इनके सवालों का जवाब श्रीमती जायसवाल ने दिया. मौके पर पूनम, आभा, विभा, बीना, किरण, परिणीता, अलका, अनीता, सीमा, ज्योति, शिवांगी, एकता, माधवी, सुनीता, बबीता, अौर पूनम जायसवाल का योगदान रहा.