तुमुंग गांव पहुंचे जेपीएस के बच्चे :::संपादित
तुमुंग गांव पहुंचे जेपीएस के बच्चे :::संपादितफोटो जेपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के 11वीं अौर 12वीं के बच्चे शुक्रवार को एडवेंचर पर गये. सुबह पांच बजे सभी स्कूल कैंपस पहुंचे. इसके बाद 10 शिक्षक-शिक्षिकाअों के नेतृत्व में 220 विद्यार्थी तुमुंग गांव के लिए रवाना हुए. एडवेंचर इंडिया की अोर […]
तुमुंग गांव पहुंचे जेपीएस के बच्चे :::संपादितफोटो जेपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के 11वीं अौर 12वीं के बच्चे शुक्रवार को एडवेंचर पर गये. सुबह पांच बजे सभी स्कूल कैंपस पहुंचे. इसके बाद 10 शिक्षक-शिक्षिकाअों के नेतृत्व में 220 विद्यार्थी तुमुंग गांव के लिए रवाना हुए. एडवेंचर इंडिया की अोर से उन्हें तुमुंग ले जाया गया. एडवेंचर इंडिया के उदय प्रकाश ने पहले सबों को ट्रेनिंग दी अौर इसके बाद उन्हें इसके फायदे बताये. बच्चों ने वहां रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग के साथ ही आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर डिजाइन किये गये कई तरह के खेलों का भी भरपूर लुत्फ लिया.