देश के नव नर्मिाण में सहभागी बनें (फोटो : 19 वाइके बीएड)
देश के नव निर्माण में सहभागी बनें (फोटो : 19 वाइके बीएड)यामिनी कांत बीएड कॉलेज ने दी 2014-15 बैच के विद्यार्थियों को विदाई, वक्ताओं ने कहाजमशेदपुर. यामिनीकांत बीएड कॉलेज में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 2014-15 बैच के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि आइआइटीयन एसके देवरा, विशिष्ट अतिथि कर्नल […]
देश के नव निर्माण में सहभागी बनें (फोटो : 19 वाइके बीएड)यामिनी कांत बीएड कॉलेज ने दी 2014-15 बैच के विद्यार्थियों को विदाई, वक्ताओं ने कहाजमशेदपुर. यामिनीकांत बीएड कॉलेज में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 2014-15 बैच के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि आइआइटीयन एसके देवरा, विशिष्ट अतिथि कर्नल एस जे सिंह, कॉलेज के सचिव यामिनीकांत महतो, नारयण महतो व प्रभारी प्राचार्या डॉ आशा मिश्र ने संयुक्त रूप से समारोह की शुरुआत की. वहीं जूनियर (मौजूदा बैच) छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विदाई गीत प्रस्तुत किये. समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.