एलएफएस में सांता क्लॉज ने बांटे उपहार
एलएफएस में सांता क्लॉज ने बांटे उपहार फोटो एलएफएस ,1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटे. स्कूल में संचालित ग्ली क्लब की अोर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस […]
एलएफएस में सांता क्लॉज ने बांटे उपहार फोटो एलएफएस ,1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटे. स्कूल में संचालित ग्ली क्लब की अोर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सांता क्लॉज ने मोटर बाइक चलायी, तो सबों ने एक साथ कैरेल सांग गाये. कार्यक्रम में केजी बच्चे व अन्य मौजूद थे.