बुद्धा एकेडमी में प्राइज नाइट, प्रतिभा को मिला सम्मान, मनमोहन

बुद्धा एकेडमी में प्राइज नाइट, प्रतिभा को मिला सम्मान, मनमोहनजमशेदपुर. मानगो स्थित बुद्धा एकेडमी में वार्षिकोत्सव समारोह अायोजित हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीनियर साइंटिस्ट डॉ एनजी गोस्वामी ने स्कूली बच्चों को बेहतर विद्यार्थी बनने के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनने की नसीहत दी. इस दौरान पहली, दूसरी अौर तीसरी कक्षा के बच्चों ने फैंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:05 PM

बुद्धा एकेडमी में प्राइज नाइट, प्रतिभा को मिला सम्मान, मनमोहनजमशेदपुर. मानगो स्थित बुद्धा एकेडमी में वार्षिकोत्सव समारोह अायोजित हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीनियर साइंटिस्ट डॉ एनजी गोस्वामी ने स्कूली बच्चों को बेहतर विद्यार्थी बनने के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनने की नसीहत दी. इस दौरान पहली, दूसरी अौर तीसरी कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस पहनकर कैटवॉक किया. अंत में सबों को पुरस्कृत किया गया. —–इन्हें मिला पुरस्कार मिस्टर बुद्धा एकेडमी- अजय नायक मिस बुद्धा एकेडमी – राजदीप कौर बेस्ट स्टूडेंट- तन्नु बेस्ट न्यूज रीडर- आदर्श झा

Next Article

Exit mobile version