शक्षिकों को बताया गया इंगलिश पढ़ाने का तरीका
शिक्षकों को बताया गया इंगलिश पढ़ाने का तरीका-जुस्को स्कूल साउथ पार्क में अॉक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी प्रेस की वर्कशॉप आयोजित लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में अॉक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी प्रेस की अोर से शनिवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें जुस्को स्कूल साउथ पार्क, जुस्को स्कूल कदमा अौर काशीडीह हाइस्कूल में इंगलिश पढ़ाने वाले […]
शिक्षकों को बताया गया इंगलिश पढ़ाने का तरीका-जुस्को स्कूल साउथ पार्क में अॉक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी प्रेस की वर्कशॉप आयोजित लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में अॉक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी प्रेस की अोर से शनिवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें जुस्को स्कूल साउथ पार्क, जुस्को स्कूल कदमा अौर काशीडीह हाइस्कूल में इंगलिश पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाअों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अॉक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी प्रेस की रिसोर्स पर्सन सोनाली भट्टाचार्या ने सबों को बदलते दौर में बच्चों को अंग्रेजी को अौर कैसे बेहतर अौर सरल तरीके से पढ़ाया जाये, इसके बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के जरिये अंग्रेजी पढ़ाने का रोचक अंदाज बताया. इस मौके पर शोभना डे, मिली सिन्हा, के जयश्री, सोमा बनर्जी आदि मौजूद थे.