आज फिर खुलेगा स्ट्रांग रूम (को अॉपरेटिव कॉलेज)

आज फिर खुलेगा स्ट्रांग रूम (को अॉपरेटिव कॉलेज)-रात आठ बजे तक गिनती के बाद पोटका, पटमदा अौर बोड़ाम के स्ट्रांग रूम सील (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार की रात 8 बजे तक गिनती होने के बाद पोटका, पटमदा अौर बोड़ाम के स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. रविवार की सुबह फिर स्ट्रांग रूम को खोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:21 PM

आज फिर खुलेगा स्ट्रांग रूम (को अॉपरेटिव कॉलेज)-रात आठ बजे तक गिनती के बाद पोटका, पटमदा अौर बोड़ाम के स्ट्रांग रूम सील (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार की रात 8 बजे तक गिनती होने के बाद पोटका, पटमदा अौर बोड़ाम के स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. रविवार की सुबह फिर स्ट्रांग रूम को खोला जायेगा अौर गिनती शुरू की जायेगी. रविवार को बोड़ाम के जिला परिषद सीट संख्या 1, छह मुखिया का तथा पटमदा का जिला परिषद संख्या 2 एवं 3 तथा सात मुखिया का परिणाम आयेगा तथा गिनती पूरी हो जायेगी. रविवार को पोटका के दो जिला परिषद सीट तथा 16 मुुखिया का परिणाम आयेगा अौर पोटका की गिनती सोमवार को भी होगी. ————–ठंड में जीत का जोश, प्रत्याशी को कंधे पर उठायाजमशेदपुर. शनिवार की शाम में कड़ाके की ठंड और कनकनी का असर को अॉपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में देखने को मिला. ठंड की वजह से समर्थक शांत नजर आ रहे थे, लेकिन जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, वे जोश से भर गये. जीत के बाद पटमदा के एक प्रत्याशी को उनके समर्थक कंधे पर उठा कर मतगणना केंद्र से लेकर मेन गेट के बाहर तक उठा कर लाये.————डीसी ने कैंप कियाको अॉपरेटिव कॉलेज में शाम के समय काफी देर तक उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल कैंप किये हुए रहे. उन्होंने पूरे परिसर में घूम-घूम कर मतगणना का जायजा लिया.