मांदर की थाप पर किया रघुवर का स्वागत (दुबेजी -34)
मांदर की थाप पर किया रघुवर का स्वागत (दुबेजी -34)एग्रिकाे स्थित आवास पर पहुंचे सीतारामडेरा मंडलाध्यक्ष रमेश नाग (फ्लैग) जमशेदपुर. सीतारामडेरा मंडलाध्यक्ष रमेश नाग ने मुख्यमंत्री रघुवार दास के एग्रिकाे स्थित आवास पर शनिवार को मांदर की थाप पर स्वागत किया. शुक्रवार काे ही रमेश नाग काे निर्विराेध मंडलाध्यक्ष चुना गया है. मांदर की थाप […]
मांदर की थाप पर किया रघुवर का स्वागत (दुबेजी -34)एग्रिकाे स्थित आवास पर पहुंचे सीतारामडेरा मंडलाध्यक्ष रमेश नाग (फ्लैग) जमशेदपुर. सीतारामडेरा मंडलाध्यक्ष रमेश नाग ने मुख्यमंत्री रघुवार दास के एग्रिकाे स्थित आवास पर शनिवार को मांदर की थाप पर स्वागत किया. शुक्रवार काे ही रमेश नाग काे निर्विराेध मंडलाध्यक्ष चुना गया है. मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री भी थिरके. इसके बाद खुद मुख्यमंत्री ने रमेश काे माला पहनाकर संगठन और समाज हित में बेहतर काम करने की सलाह दी. इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश कुमार, गुंजन यादव, बंटी सिंह, सतबीर सिंह साेमू आदि मौजूद थे.