हरहर महादेव सेवा संघ बांटे कंबल, फोटो हरहर महादेव संघ नाम से
हरहर महादेव सेवा संघ बांटे कंबल, फोटो हरहर महादेव संघ नाम से जमशेदपुर. हरहर महादेव सेवा संघ ने शनिवार को भालूबासा और बर्मामाइंस में करीब दो सौ लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस दौरान सड़क पर लाचार स्थिति में पड़े गरीब लोगों को संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कंबल प्रदान कि. मौके […]
हरहर महादेव सेवा संघ बांटे कंबल, फोटो हरहर महादेव संघ नाम से जमशेदपुर. हरहर महादेव सेवा संघ ने शनिवार को भालूबासा और बर्मामाइंस में करीब दो सौ लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस दौरान सड़क पर लाचार स्थिति में पड़े गरीब लोगों को संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कंबल प्रदान कि. मौके पर संघ के अध्यक्ष राजू मारवाह, चेयरमैन ब्रज भूषण सिंह, जितेंद्र चावला, सोनू सहित, पप्पू राव, जुगून पांडेय, सुजीत, शंभु, गणेश, मनोहर, कमल, रश्मि, बबलू , विनोद, मुजीम, परेश, राकेश आदि मौजूद थे.