रुक्मणी विवाह में शामिल हुए श्रद्धालु, उमा 32

रुक्मणी विवाह में शामिल हुए श्रद्धालु, उमा 32 -टेल्को श्रीकृष्ण मंदिर में भागवत कथा का सातवां दिनजमशेदपुर. भुवनगिरि कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीकृष्ण मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन प्रवचन कर्ता कमला माता ने गोपी गीत, रास लीला, अक्रूर के आगमन, कंस वध एवं रुक्मणी विवाह की कथा सुनायी. रुक्मिणी विवाह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:17 AM

रुक्मणी विवाह में शामिल हुए श्रद्धालु, उमा 32 -टेल्को श्रीकृष्ण मंदिर में भागवत कथा का सातवां दिनजमशेदपुर. भुवनगिरि कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीकृष्ण मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन प्रवचन कर्ता कमला माता ने गोपी गीत, रास लीला, अक्रूर के आगमन, कंस वध एवं रुक्मणी विवाह की कथा सुनायी. रुक्मिणी विवाह पर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया था. साथ ही श्री भुवनेश्वरी मंदिर से जुलूस के रूप में देवी रुक्मिणी के विग्रह को गाजे-बाजे के साथ श्रीकृष्ण मंदिर लाया गया. मौके पर महिलाओं द्वारा समर्पित की गयी साड़ियों का पूजन व प्रसाद वितरण हुआ. मौके पर एनआरके नायर, श्री सुकुमारन, बालकृष्ण, जयकृष्ण, मदन पिल्लई, राजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version