सरकार ए दो आलम ने दिया इंसानियत का पैगाम : डॉ गुलाम जरकानी, 19 मुसलिम जुगसलाई

सरकार ए दो आलम ने दिया इंसानियत का पैगाम : डॉ गुलाम जरकानी, 19 मुसलिम जुगसलाई फ्लैग ::: जुलूस ए मोहम्मदी पर शान ए रिसालत कांफ्रेंस का दूसरा दिन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पैगंबर ए इसलाम हजरत मोहम्मद सअ. की आमद का महीना है पूरी दुनिया में हुजूर ए अकरम ने इंसानियत के लिए बहुत ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:17 AM

सरकार ए दो आलम ने दिया इंसानियत का पैगाम : डॉ गुलाम जरकानी, 19 मुसलिम जुगसलाई फ्लैग ::: जुलूस ए मोहम्मदी पर शान ए रिसालत कांफ्रेंस का दूसरा दिन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पैगंबर ए इसलाम हजरत मोहम्मद सअ. की आमद का महीना है पूरी दुनिया में हुजूर ए अकरम ने इंसानियत के लिए बहुत ही अजीम पैगाम दिया है. सरकार दो आलम ने पूरी दुनिया में इनसानी और एखलाकी उसूलों और मूल्यों को स्थापित करने के लिए पूरी इनसानी बिरादरी को आपसी भाईचारे का संदेश दिया. जुगसलाई कादरी मस्जिद में आयोजित शान ए रिसालत कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मदरसा फैजुल उलूम के अध्यक्ष डॉक्टर गुलाम जरकानी ने उपर्युक्त बातें कहीं. जुलूस ए मोहम्मदी पर आयोजित होने वाले जागरूकता अभियान के तहत आशिकान ए रसूल कमेटी और कादरी मसजिद कमेटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम की शुरूआत काजी मुश्ताक अहमद की तिलावत ए कलाम पाक से हुआ. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. कार्यक्रम में हाजी मोहम्मद इसहाक, अब्दुल वाहाब, अबरार आलम, अजमल कादरी, मोहम्मद मेराज अशरफ, मोहम्मद सादिक खान, इमरान वारसी, शहनशाह वारसी, इम्तियाज हसन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version