मतगणना में मिस मैनेजमेंट, रिजल्ट में हुई घंटों देरी
मतगणना में मिस मैनेजमेंट, रिजल्ट में हुई घंटों देरीपरसुडीह कृषि बाजार समिति मुख्य बातें-एक घंटे लेट से शुरू हुई मतगणना-दूसरे राउंड के वोटों की गिनती में काफी देरी हुई-चरणबद्ध मतगणना के घंटों बाद भी मीडिया सेंटर में परिणाम नहीं दी जा रही थी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह कृषि बाजार समिति में शनिवार से शुरू हुए त्रिस्तरीय […]
मतगणना में मिस मैनेजमेंट, रिजल्ट में हुई घंटों देरीपरसुडीह कृषि बाजार समिति मुख्य बातें-एक घंटे लेट से शुरू हुई मतगणना-दूसरे राउंड के वोटों की गिनती में काफी देरी हुई-चरणबद्ध मतगणना के घंटों बाद भी मीडिया सेंटर में परिणाम नहीं दी जा रही थी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह कृषि बाजार समिति में शनिवार से शुरू हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में कुप्रबंधन देखने को मिला. सुबह आठ बजे मतगणना का समय निर्धारित था, लेकिन एक घंटे से ज्यादा विलंब हुआ. पहले राउंड के वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम को घोषणा करीब ग्यारह बजे हुई. इसके बाद लंच ब्रेक किया गया, लेकिन लंच ब्रेक के बाद दोपहर सवा दो बजे तक धालभूम एसडीओ माइक पर मतगणना कर्मी को मतगणना हॉल में पहुंचने के लिए बुलाते रहे. कई कर्मी के केंद्र में पहुंचने में देरी करने पर रिजर्व कर्मी को केंद्र में दूसरे राउंड की गिननी करवायी गयी. जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद घंटों तक मीडिया केंद्र में चुनाव परिणाम नहीं दिया गया. इस कारण रात नौ बजे तक चुनाव परिणाम नहीं दिया जा सका था.देर शाम उपायुक्त ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया जमशेदपुर. शनिवार देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. मतगणना के लिए निर्धारित चारों हॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना की रिपोर्ट भी ली.देर शाम तक मतपत्रों को पुन: सील किया गयाजमशेदपुर. शनिवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक जमशेदपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, व जिला परिषद (8 नंबर) के मतगणना के उपरांत मतपत्रों को पुन: सील करने की कार्रवाई की गयी.परिणाम जारी होते ही सिंग बाजा, रंग गुलाल लगाते रहे समर्थकजमशेदपुर. परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति में चुनाव परिणाम जारी होते ही सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक सिंग बाजा, जिंदाबाद के नारे लगते रहे और रंग-अबील उड़ते नजर आये.विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाने के लिए रात नौ बजे तक जमे रहे लोग जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड खासकर बागबेड़ा, कीताडीह, सुसनीगड़िया का जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के पद पर विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाने के लिए समर्थकों का हुजुम रात नौ बजे तक डटा हुआ था.
