ब्रह्मर्षि विकास मंच के सम्मेलन की तैयारी पर बैठक

ब्रह्मर्षि विकास मंच के सम्मेलन की तैयारी पर बैठकफ्लैग ::: 10 जनवरी को होगा जिला सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह, होगा विवरणिका का विमोचनसंवाददाता, जमशेदपुर ब्रह्मर्षि विकास मंच ने 10 जनवरी को होने वाले जिला सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह को लेकर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में बैठक हुई. इसी क्रम में क्षेत्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 1:07 AM

ब्रह्मर्षि विकास मंच के सम्मेलन की तैयारी पर बैठकफ्लैग ::: 10 जनवरी को होगा जिला सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह, होगा विवरणिका का विमोचनसंवाददाता, जमशेदपुर ब्रह्मर्षि विकास मंच ने 10 जनवरी को होने वाले जिला सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह को लेकर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में बैठक हुई. इसी क्रम में क्षेत्रीय इकाई दस नंबर बस्ती के हिन्दुस्तान मि॑त्र मंडल में राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रमाधव सिंह ने लोगों से महासम्मेलन में सपरिवार शामिल होने की अपील की. मंच के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महासम्मेलन के दौरान स्मारिका का विमोचन किया जाएगा. इसमें प्रत्येक परिवार के सदस्यों व दिवंगत समाजसेवी ब्रह्मर्षियों का आलेख प्रकाशित होगा. 10 जनवरी को शहर की सभी क्षेत्रीय इकाईयों में सुविधानुसार बस की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी परिवार सम्मेलन स्थल तक पहुंच सकें. विज्ञापनदाताओं से शामिल होने का अनुरोध किया गया है. मौके पर अजय सिंह, विजय, राजकिशोर सिंह, रामप्रकाश पांडेय, सुदामा तिवारी, मनीष, सुबोध, दीपक, कुंदन, कौशल, रंजन, अंजनी, चुलबुल, राजेश कुमार उपस्थित थे. ——–कदमा शाखा : महासम्मेलन की तैयारी को लेकर रामनगर सामुदायिक विकास भवन में दीपू सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें पारिवारिक विवरणी सहयोग राशि को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बैठक में जय कुमार, सौरभ पराशर, अशोक सिंह, डॉ अनीता शर्मा समेत आदि मौजूद थे. ——साकची शाखा : मंच की साकची शाखा की ओर से साकची स्थित विपिन शर्मा के आवास पर बैठक हुई. जिसमें शाही, रुपेश, विपिन शर्मा, रामउदय प्रसाद सिंह, प्रभूनाथ सिंह, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे. —–अगली बैठक टेल्को-गोविंदपुर में होगीमंच की अगली बैठक रविवार को टेल्को में शाम 5 बजे तथा गोविंदपुर में संध्या 6.30 बजे आयोजित होगी.

Next Article

Exit mobile version