महिलाओं का बढ़ायें हौसला : सुमन, हैरी 5 (संपादित)
महिलाअों का बढ़ायें हौसला : सुमन, हैरी 5 (संपादित)- माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा जागृति मेले का उद्घाटनसंवाददाता, जमशेदपुर महिलाअों को परिवार के साथ-साथ समाज के सहयोग और प्रोत्साहन की भी जरूरत होती है. महिलाअों के प्रति नकारात्मक सोच रखने वालों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. उन्हें भी आगे बढ़ने का हौसला देना चाहिए. […]
महिलाअों का बढ़ायें हौसला : सुमन, हैरी 5 (संपादित)- माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा जागृति मेले का उद्घाटनसंवाददाता, जमशेदपुर महिलाअों को परिवार के साथ-साथ समाज के सहयोग और प्रोत्साहन की भी जरूरत होती है. महिलाअों के प्रति नकारात्मक सोच रखने वालों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. उन्हें भी आगे बढ़ने का हौसला देना चाहिए. उक्त बातें बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिरी नाग ने माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा तुलसी भवन में आयोजित जागृति मेला के उद्घाटन समारोह में कहीं. इस दौरान श्री मती नाग ने सभी स्टालों का जायजा लिया और महिला उद्यमियों से रूबरू हुईं. मौके पर मंडल की अध्यक्ष प्रमिला आगीवाल, सचिव उषा सारडा, कोषाध्यक्ष सुमन आगीवाल, सलाहकार संतोष धूत आदि मौजूद थीं. 70 स्टॉलों में झारखंड की झलक मेले में राउरकेला, दिल्ली, उड़ीसा, कोलकाता, चक्रधरपुर, मोसाबनी, बिहार, रांची आदि से आयीं महिला उद्यमियों ने 70 स्टॉल लगाये हैं. जिनमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ऊनी कपड़े, सिल्क, चुनरी, साड़ी, कॉस्मेटिक, क्रॉकरी, हैंडी क्राफ्ट, एंटीक ज्वेलरी आदि का विशाल संग्रह उपलब्ध है.