बर्मामाइंस : टस्किो का स्क्रैप चोरी करते दो धराया (फोटो : जमशेदपुर में बर्मामाइंस 1-5 तक) (संपादित)

बर्मामाइंस : टिस्को का स्क्रैप चोरी करते दो धराया (फोटो : जमशेदपुर में बर्मामाइंस 1-5 तक) (संपादित)संवाददाता, जमशेदपुर टिस्को कंपनी में जा रहा स्क्रैप का माल को चोरी करते हुये बर्मामाइंस पुलिस ने दो ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों ट्रक को भी जब्त कर थाना लेकर आ गई है. गिरफ्तार होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 1:23 AM

बर्मामाइंस : टिस्को का स्क्रैप चोरी करते दो धराया (फोटो : जमशेदपुर में बर्मामाइंस 1-5 तक) (संपादित)संवाददाता, जमशेदपुर टिस्को कंपनी में जा रहा स्क्रैप का माल को चोरी करते हुये बर्मामाइंस पुलिस ने दो ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों ट्रक को भी जब्त कर थाना लेकर आ गई है. गिरफ्तार होने वाले चालक में ललन सिंह और परमजीत सिंह शामिल है. वहीं ट्रक संख्या जेएच05एक्स-1955 और एनएल02जी-6113 को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही चोरी की गई सामनों को भी बरामद किया गया है. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग ने बताया कि ट्यूब कंपनी से दो ट्रक में लोहा का स्क्रैप लदा हुआ समान टिस्को कंपनी के लिए निकला था. लेकिन ट्रक के चालक दोनों ट्रक को बर्मामाइंस टैक्सी स्टैंड के पास दीवार से सटा कर चोरी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version