पुराने मामलों का नष्पिादन जल्द करें : डीआइजी
पुराने मामलों का निष्पादन जल्द करें : डीआइजी संवाददाता, जमशेदपुर थाना में लंबित पुराने मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करें. साथ ही थाना में जो भी वाहन वर्षों से कबाड़ के रूप में पड़े हैं उसकी नीलामी करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये. उक्त बातें शनिवार को कोल्हान के डीआइजी आरके धान ने […]
पुराने मामलों का निष्पादन जल्द करें : डीआइजी संवाददाता, जमशेदपुर थाना में लंबित पुराने मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करें. साथ ही थाना में जो भी वाहन वर्षों से कबाड़ के रूप में पड़े हैं उसकी नीलामी करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये. उक्त बातें शनिवार को कोल्हान के डीआइजी आरके धान ने साकची थाना के निरीक्षण के दौरान कही. श्री धान ने थाना प्रभारी को मालखाना की साफ-सफाई और थाना की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कहीं. निरीक्षण केे बाद डीआइजी ने सिटी एसपी चंदन झा,सिटी डीएसपी अनिमेश नैथानी और थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी के साथ अपराध नियंत्रण और पुराने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर चरचा की.