जमशेदपुर : पिछले दिनों यूपी में दिये गये विवादस्पद बयान के विराेध में शनिवार को माैलाना माेतीउल्लाह के नेतृत्व में जुगसलाई गुलामान ए रसूल कमेटी के बैनर तले जुलूस निकाला गया. इसके बाद जुगसलाई फाटक के पास माैलाना की तकरीर आयाेजित की गयी.
तकरीर के बाद बयानबाजी करनेवाले का पुतला दहन किया गया. तकरीर के दौरान माैलाना ने कहा कि किसी भी धर्म अाैर धर्म गुरुआें के खिलाफ बाेलने की इजाजत किसी काे नहीं दी जानी चाहिए. इसकाे लेकर सरकार काे कड़े नियम-कानून बनाने चाहिए. मौके पर उलेमा कराम ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति, गृहमंत्री आैर यूपी के मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजने का फैसला किया.