सर हम शर्मिंदा हैं, माफ कर दीजिए
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम चल रहा था. काफी बच्चे जुटे हुए थे. इसी समय स्कूल गेट पर माफी देने का पोस्टर-बैनर लेकर 12वीं क्लास के बच्चे खड़े थे. सभी प्रिंसिपल से मिलकर सॉरी कहना चाह रहे थे. उनके हाथों में बैनर था, जिसमें लिखा था […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम चल रहा था. काफी बच्चे जुटे हुए थे. इसी समय स्कूल गेट पर माफी देने का पोस्टर-बैनर लेकर 12वीं क्लास के बच्चे खड़े थे.
सभी प्रिंसिपल से मिलकर सॉरी कहना चाह रहे थे. उनके हाथों में बैनर था, जिसमें लिखा था कि वे अपने किये पर शर्मिंदा हैं. उन्हें माफ कर दिया जाये. सूचना मिलने पर गेट पर वाइस प्रिंसिपल लुनिस किंडो अौर हिंदी के शिक्षक अशोक पांडेय पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों की बातें सुनी. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल से उनकी भावनाअों को अवगत करा दिया गया है.
उन्होंने बच्चों को माफ कर दिया है. वे किसी से मिलना नहीं चाहते हैं, क्योंकि बच्चों ने स्कूल की छवि खराब करने के साथ व्यक्तिगत रूप से उन्हें आहत किया है. इसके बाद बारहवीं के बच्चे वहां से लौट गये. दरअसल, गुरुवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने छुट्टी के बाद बाइक रैली निकाली थी.
संत मेरीज इंगलिश के बच्चे कभी ऐसा नहीं करते थे, लेकिन पहली बार इस तरह की हरकत स्कूली बच्चों ने किया था. इसे स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया अौर फैसला लिया है कि 12वीं के बच्चों को विदाई नहीं दी जायेगी. हर साल छुट्टी के बाद उन्हें विदाई दी जाती है. परीक्षा में वे बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए प्रार्थना भी की जाती है.