श्री श्याम बाबा ने पालकी से किया नगरभ्रमण

श्री श्याम बाबा ने पालकी से किया नगरभ्रमण (फोटो : ऋषि.)-जुगसलाई में निकली श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा-श्री श्याम गुणगान बाल मंडल का श्री श्याम शरद ऋतु महोत्सव आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुगसलाई में श्री श्याम गुणगान बाल मंडल के तत्वावधान में रविवार को श्री श्याम शरद महोत्व आरंभ हुआ. महोत्सव के पहले दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:56 PM

श्री श्याम बाबा ने पालकी से किया नगरभ्रमण (फोटो : ऋषि.)-जुगसलाई में निकली श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा-श्री श्याम गुणगान बाल मंडल का श्री श्याम शरद ऋतु महोत्सव आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुगसलाई में श्री श्याम गुणगान बाल मंडल के तत्वावधान में रविवार को श्री श्याम शरद महोत्व आरंभ हुआ. महोत्सव के पहले दिन एमइ स्कूल रोड स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर से बाबा की भव्य निशान यात्रा निकली.इसमें पालकी में सजा श्याम बाबा का भव्य दरबार व 501 निशान श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा. श्रद्धालु श्याम बाबा के जयकारे लगाते व भजनों पर झूमते चल रहे थे. निशान यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर चौक बाजार, नया बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड होते हुए महतो पाड़ा रोड स्थित श्री बैकुंठ धाम मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई. निशान यात्रा में श्री राणी सती सत्संग समिति, रंग रंगीलो समिति, श्री श्याम प्रचार मंडल का सहयोग रहा. महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार रात आठ बजे से नानी बाई को मायरो व भजन कार्यक्रम होगा. इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष दीपक सोंथालिया, सचिव मनीष पुरोहित, चिंटू शर्मा, संजय धूत, मनोज पुरिया, कमल पारीख, सुभाष दायमा व मोनू वाजपेयी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version