जेएनएसी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल (फोटो आयेगा
जेएनएसी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल (फाेटो आयेगाजमशेदपुर. रविवार की रात जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से एमजीएम अस्पताल में गरीब, असहायों के बीच कंबल बांटा गया. मौके पर विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, कर दारोगा अयोध्या सिंह, सहायक कर दारोगा एमकेएल दास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, रात में गोलमुरी, बारीडीह, भालूबासा, […]
जेएनएसी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल (फाेटो आयेगाजमशेदपुर. रविवार की रात जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से एमजीएम अस्पताल में गरीब, असहायों के बीच कंबल बांटा गया. मौके पर विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, कर दारोगा अयोध्या सिंह, सहायक कर दारोगा एमकेएल दास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, रात में गोलमुरी, बारीडीह, भालूबासा, बिष्टुपुर राम मंदिर, कदमा रांकिणी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर घूम-घूम कर 25 लोगों के बीच कंबल बांटे गये.