झारखंड को शिवसेना की आवश्यकता
झारखंड को शिवसेना की आवश्यकता(फोटो आयी होगी)जमशेदपुर : शिव सेना के बिहार प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा एवं झारखंड उप राज्य प्रमुख संजय पांडेय का रविवार को झारखंड के वरीय नेता हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद सबने मानगो में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही मानगो स्थित […]
झारखंड को शिवसेना की आवश्यकता(फोटो आयी होगी)जमशेदपुर : शिव सेना के बिहार प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा एवं झारखंड उप राज्य प्रमुख संजय पांडेय का रविवार को झारखंड के वरीय नेता हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद सबने मानगो में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही मानगो स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्री शर्मा एवं श्री पांडेय ने कहा कि झारखंड को शिवसेना की आवश्यकता है. शिव सेना ही ऐसा संगठन है, जिसकी कथनी एवं करनी में अंतर नहीं है. इस कार्यक्रम में साहेबगंज से आये जिला प्रमुख मुरलीधर तिवारी, राजकुमार साह, प्रभाष सिंह, बबलू सिंह, अमर पांडेय, संदीप मिश्रा, अभय कुमार, दीपू ओझा, पिंटू सिंह, शंकर दास, मयूर सागर, अंशु सिंह आदि सहित भारी संख्या में संगठन के समर्थक एवं कार्यकर्ता शामिल थे.