इंसानियत की खातिर चुन लिया मौत (फोटो : मनमोहन.)

इंसानियत की खातिर चुन लिया मौत (फोटो : मनमोहन.)फ्लैग:::: नाट्य संस्था निशान ने किया ‘इब्राहिम : द बैंड मास्टर’ का मंचनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर की नाट्य संस्था निशान की ओर से रविवार को बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में ‘इब्राहिम : द बैंड मास्टर’ शीर्षक नाटक का मंचन किया गया. यह आयोजन संस्था द्वारा अपने कम्यूनिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:27 PM

इंसानियत की खातिर चुन लिया मौत (फोटो : मनमोहन.)फ्लैग:::: नाट्य संस्था निशान ने किया ‘इब्राहिम : द बैंड मास्टर’ का मंचनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर की नाट्य संस्था निशान की ओर से रविवार को बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में ‘इब्राहिम : द बैंड मास्टर’ शीर्षक नाटक का मंचन किया गया. यह आयोजन संस्था द्वारा अपने कम्यूनिटी थिएटर कार्यक्रम के तहत किया गया. नाटक राजस्थानी मूल के लेखक विजय दान देथी बिज्जी की कहानी बैंडमास्टर इब्राहिम पर आधारित था. नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि भौतिकता व उपभोक्तावादी इस युग में विषम परिस्थियों में भी इंसानियत को नहीं भूलना चाहिए. चाहे इसके लिए मौत ही क्यों न चुनना पड़े, जैसा कि नाटक के मुख्य पात्र इब्राहिम ने किया. पेट भरने की जद्दोजहद व आपाधापी में भी इब्राहिम इंसानियत को पल भर के लिए भी नहीं भूलता है. वह भूखा रहता है, दाने-दाने को तरसता है, लेकिन रुपये को इंसानी जज्बात पर हावी नहीं होने देता. उसके सामने तराजू के एक पलड़े पर मौत और दूसरे पर पर इंसानियत है. ऐसी विषमय परिस्थित में भी वह मौत का ही चुनाव करता है. इब्राहिम की भूमिका पुष्पेंद्र महतो ने निभायी, जबकि अमृतेश यादव ने बरकत व रवि कुमार ने आगंतुक का किरदार अदा किया.बढ़ते किराये ने मंच को दूर कियाआरंभ में संस्था के संरक्षक मंडल सदस्य जयप्रकाश शुक्ल व श्याम कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. महासचिव व नाटक के निर्देशक विजय शर्मा ने कहा कि सभागारों के बढ़ते किराये ने हमसे हमारा मंच दूर कर दिया और यह भी एक महत्वपूर्ण वजह है कि कई नाट्य संस्थाएं चाह कर भी शहर में नाट्य प्रस्तुति नहीं कर पा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version