शहर के वातावरण में ढ़ले जेबरा, सर्द दोपहरी में निकले बाहर (जू नाम से)
शहर के वातावरण में ढ़ले जेबरा, सर्द दोपहरी में निकले बाहर (जू नाम से)संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में इजराइल के चिड़ियाघर से लाये गये चार जेबरा शहर के आबोहवा में ढ़लने लगे हैं. करीब 15 दिनों तक टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क सोसाइटी के डॉक्टरों की टीम की देख-रेख के बाद रविवार को सभी […]
शहर के वातावरण में ढ़ले जेबरा, सर्द दोपहरी में निकले बाहर (जू नाम से)संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में इजराइल के चिड़ियाघर से लाये गये चार जेबरा शहर के आबोहवा में ढ़लने लगे हैं. करीब 15 दिनों तक टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क सोसाइटी के डॉक्टरों की टीम की देख-रेख के बाद रविवार को सभी जेबरा को थोड़ी देर के लिए उनके बाड़े से बाहर निकाला गया. उन्हें सर्द दोपहरी में बाहर निकाला गया. उन्होंने भरपूर आनंद लिया. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन की अोर से बताया गया है कि जनवरी के पहले सप्ताह में आम लोग जेबरा का दीदार कर सकेंगे.