मक्का मसजिद में फ्लैट नर्मिाण मंजूर नहीं : हसन रिजवी

मक्का मसजिद में फ्लैट निर्माण मंजूर नहीं : हसन रिजवीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुररुहानी मर्कज के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने धातकीडीह स्थित मक्का मसिजद परिसर में फ्लैट व शादी हॉल निर्माण के फैसले काे गलत करार दिया है. उन्हाेंने कहा कि ऐसा फैसला लेने से पहले अावाम की इजाजत जरूरी है. निर्माण काे टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 8:31 PM

मक्का मसजिद में फ्लैट निर्माण मंजूर नहीं : हसन रिजवीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुररुहानी मर्कज के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने धातकीडीह स्थित मक्का मसिजद परिसर में फ्लैट व शादी हॉल निर्माण के फैसले काे गलत करार दिया है. उन्हाेंने कहा कि ऐसा फैसला लेने से पहले अावाम की इजाजत जरूरी है. निर्माण काे टाटा कंपनी आैर जेएनएसी से अनुमति मिलना संभव नहीं है. हसन रिजवी ने कहा कि पिछले जुमा की नमाज में मक्का मसजिद के सदर डॉ गुलाम जरकानी ने मसजिद परिसर में फ्लैट व शादी हॉल निर्माण के लिए नमाजियाें की राय तलब की थी. इसके बाद रुहानी मर्कज की बैठक में इस प्रस्ताव काे सिरे से खारिज कर दिया. हसन रिजवी ने कहा कि डॉ गुलाम जरकानी एक आलमी ए दीन हैं, इसलिए उन्हें इस तरह की घाेषणा करने से पहले मुफ्तियाें से सलाह लेनी चाहिए थी. मसजिद परिसर में दुनियावी कामा के लिए निर्माण जायज नहीं है.

Next Article

Exit mobile version