कैनवास पर बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश::::संपादित
कैनवास पर बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश::::संपादित (फोटो संस्कृति के नाम से)टाटा जुलोजिकल पार्क में सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसंस्कृति संस्था की अोर से स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से टाटा जुलोजिकल पार्क में रविवार को सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोल्हान यूूनिवर्सिटी […]
कैनवास पर बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश::::संपादित (फोटो संस्कृति के नाम से)टाटा जुलोजिकल पार्क में सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसंस्कृति संस्था की अोर से स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से टाटा जुलोजिकल पार्क में रविवार को सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोल्हान यूूनिवर्सिटी की एचअोडी निर्मला शुक्ला, विशिष्ट अतिथि टाटा जूलोजिकल पार्क के निदेशक डॉ विपुल चक्रवर्ती उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में कदमा भाटिया बस्ती व जयप्रभा बस्ती में रहने वाले बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बांटा गया. संस्था की महासचिव संयुक्ता चौधरी ने चित्रांकन के विषय से सबको अवगत कराया. मौके पर विशेष रूप से संस्था की अध्यक्ष अंजलि बोस, पूरबी पाल, वर्णाली चक्रवर्ती, कल्पना दलाला, बीना बाद, रिंकी कुमारी, पूतुल गोराई, स्तोता दासगुप्ता आदि उपस्थित थे.