एंग्लो इंडियन ने बांटी क्रिसमस की खुशियां
एंग्लो इंडियन ने बांटी क्रिसमस की खुशियां फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी स्थित संत जोसेफ चर्च में एंग्लो इंडियन समुदाय की अोर से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन साल तक के बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर मम्मी को पहचाना, वहीं 3-5 साल तक के बच्चों ने […]
एंग्लो इंडियन ने बांटी क्रिसमस की खुशियां फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी स्थित संत जोसेफ चर्च में एंग्लो इंडियन समुदाय की अोर से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन साल तक के बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर मम्मी को पहचाना, वहीं 3-5 साल तक के बच्चों ने बाधा दौड़ की. 6-8 साल तक के बच्चों ने अपने पिता की पांच चीजों को उनसे लेकर दौड़ लगायी. 15 साल तक के बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम हुए. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. संता ने गिफ्ट भी बांटे. एसोसिएशन की अध्यक्ष मैरियन एक्का, मार्वेन मॉस, कॉर्लिन जेवियर व डॉमिनक जेवियर आदि मौजूद रहे.