वनभोज में शामिल हुए सीएम, जाना सभी का हाल
वनभाेज में शामिल हुए सीएम, जाना सभी का हाल( 20 डिमना ) जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर प्रवास के दाैरान रविवार काे डिमना लेक में आयाेजित वनभाेज में शामिल हुए. वनभाेज का आयाेजन पूर्वी विधानसभा, बस्ती विकास समिति आैर सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा किया गया था. मुख्यमंत्री छह घंटे से अधिक समय तक डिमना में […]
वनभाेज में शामिल हुए सीएम, जाना सभी का हाल( 20 डिमना ) जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर प्रवास के दाैरान रविवार काे डिमना लेक में आयाेजित वनभाेज में शामिल हुए. वनभाेज का आयाेजन पूर्वी विधानसभा, बस्ती विकास समिति आैर सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा किया गया था. मुख्यमंत्री छह घंटे से अधिक समय तक डिमना में रुके, लाेगाें से मिले, हाल चाल जाना अाैर खाना खाया. वे सुबह करीब सवा नाै बजे ही वहां पहुंच गये थे. सवा तीन के बाद डिमना से रवाना हुए. इस दाैरान वहां आयाेजित एक सम्मेलन में भी उन्हाेंने शिरकत की. वनभाेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्यूजिक व कई मनाेरंजन खेलाें का आयाेजन भी किया गया. आयाेजन में भाजपा नेता रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, गुरदेव सिंह राजा, खेमलाल चाैधरी, याेगेश मलहाेत्रा, शैलेंद्र राय, हरिकिशाेर तिवारी, देवेंद्र सिंह, राजन सिंह, संजीव सिंह, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, गुंजन यादव आदि मौजूद थे.