लोको पेंटीकॉस्टल चर्च में मिले मसीही

लाेकाे पेंटीकॉस्टल चर्च में मिले मसीही फाेटाे हाेगा इसकाजमशेदपुर. लाेकाे कॉलाेनी स्थित परलाेका राजरिका अभिषेकम् मंदरिम् पेंटीकॉस्टल चर्च परिसर में क्रिसमस मिलन समाराेह हुआ. इसमें परसुडीह, कीताडीह, करणडीह, खासमहल, सुंदर नगर व मानगाे के मसीही समुदाय के लोगों ने शिरकत की. मुख्य वक्ता बेल्डीह चर्च के पल्ली पुराेहित रेव मनाेज चरण, इम्मानुएल बैपटिस्ट चर्च के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:04 PM

लाेकाे पेंटीकॉस्टल चर्च में मिले मसीही फाेटाे हाेगा इसकाजमशेदपुर. लाेकाे कॉलाेनी स्थित परलाेका राजरिका अभिषेकम् मंदरिम् पेंटीकॉस्टल चर्च परिसर में क्रिसमस मिलन समाराेह हुआ. इसमें परसुडीह, कीताडीह, करणडीह, खासमहल, सुंदर नगर व मानगाे के मसीही समुदाय के लोगों ने शिरकत की. मुख्य वक्ता बेल्डीह चर्च के पल्ली पुराेहित रेव मनाेज चरण, इम्मानुएल बैपटिस्ट चर्च के रेव स्टीफन दास व घाेड़ाडीह से प्रेम सरकार परिवार के साथ उपस्थित थे. वक्ताआें ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान शांति से संभव है. आयाेजन पेंटीकॉस्टल चर्च अॉफ गॉड के पास्टर के चंद्र माेहन द्वारा किया गया था. उन्हाेंने कहा कि परमेश्वर जब तक हमारे साथ है, तो हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. यूथ क्लब के सदस्याें ने नाट्य प्रस्तुति दी. नृत्य-गीत भी हुए. लिली बारा, बी पापा राव, गाेपी मुखी, रवि तिर्की, साेमा तिर्की, गाेपी मुखी, आकाश मुंडा, मेरी, बेकी, गुरुचरण आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version