झारखंड को आइटी हब बनायेंगे : रघुवर
झारखंड काे आइटी हब बनायेंगे : रघुवर – भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस, जनता देगी माकूल जवाब : मुख्यमंत्री – सरकार का फाेकस कृषि, उद्याेग आैर आइटी सेक्टराें पर उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरआइटी कंपनियाें काे सरकार एक सप्ताह में जमीन प्रदान करेगी. झारखंड काे हम अाइटी हब बनाना चाहते हैं. सरकार ने याेजना के मुताबिक एचइसी […]
झारखंड काे आइटी हब बनायेंगे : रघुवर – भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस, जनता देगी माकूल जवाब : मुख्यमंत्री – सरकार का फाेकस कृषि, उद्याेग आैर आइटी सेक्टराें पर उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरआइटी कंपनियाें काे सरकार एक सप्ताह में जमीन प्रदान करेगी. झारखंड काे हम अाइटी हब बनाना चाहते हैं. सरकार ने याेजना के मुताबिक एचइसी परिसर में चार साै एकड़ जमीन सुरक्षित रखी है. आइटी में निवेश करनेवालाें काे विशेष अॉफर दिया जायेगा. सरकार पांच जनवरी 2016 काे लैंड बैंक की स्थापना करेगी. इसका फायदा सरकार के साथ उद्याेगाें काे भी हाेगा. सरकार का फाेकस कृषि, उद्याेग आैर आइटी सेक्टराें पर अधिक है. उक्त बातें मुक्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे रविवार काे डिमना में आयाेजित वनभाेज के दाैरान पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे. सिंगल विंडो सिस्टम से खत्म होगा भ्रष्टाचारजमीन म्यूटेशन का काम मार्च 2016 से अॉनलाइन शुरू हाे जायेगा. सरकार 300 माेबाइल वैन हर क्षेत्र में भेजेगी, जाे अॉनलाइन प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान करेगी. यह सूचना तकनीक का बेहतर उदाहरण हाेगा. अब राज्य में काेई काम मैन्युअल नहीं हाेगा. सिंगल विंडाे सिस्टम काे लागू होने से भ्रष्टाचार काे काेई जगह नहीं मिलेगी. श्री दास ने कहा कि पहले चरण में रांची में डिजीटल बाेर्ड लगाये जा रहे हैं. इसके माध्यम से जनता काे विकास की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद राज्य के प्रमुख शहराें में भी डिजीटल बाेर्ड लगाने की याेजना है. नेशनल हेराल्ड केस से राजनीति कर रहे साेनिया व राहुलसीएम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को निजी बताकर सोनिया व राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार किया है. अब इसे राजनीति का रूप देकर देशवासियों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार से पुराना रिश्ता रहा है. इसमें नेहरू, इंदिरा, राजीव, नरसिम्हा सरकार भी थे. उन्होंने कहा कि मामला सीधे काेर्ट का है. भ्रष्टाचार में खुद को फंसता देख अब केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर राजनीति कर रही है. इसे राजनीतिक रूप देकर मुद्दे से भटकाने की कोशिश हो रही है, लेकिन उन्हें समझना होगा कि जनता सब जानती है. लोहरदगा उपचुनाव का सरकार पर असर नहीं श्री दास ने कहा कि लाेहरदगा उपचुनाव के परिणाम से सरकार पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. क्षेत्रीय चुनाव में जाे सक्रिय थे वे जीते हैं. वे जनादेश का सम्मान करते हैं. मेहनत करेनवालाें की जीत हाेती है. पारसनाथ आैर राजरप्पा काे भव्य पर्यटन स्थल बनायेंगेमुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं. सरकार पर्यटन काे बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. पर्यटन के दृष्टिकाेण से पारसनाथ आैर राजरप्पा काे विकसित किया जायेगा. इसके विकास के लिए सरकार 5-5 कराेड़ रुपये देगी. पर्यटन की संभावना तलाशने वे खुद 29 काे पारसनाथ आैर 30 काे राजरप्पा जा रहे हैं. पारसनाथ आैर राजरप्पा को भव्य आैर बेहतर बनाने के लिए मुंबई के जैन बंधु झारखंड सरकार के संपर्क में हैं. झारखंड सरकार जन सहयाेग से दाेनाें महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलाें काे विकसित कर टूरिस्टाें काे आकर्षित करेगी. दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा राज्य सीएम ने कहा कि राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है. अभी राज्य के बाहर से 200 कराेड़ लीटर दूध मंगाया जाता है. राज्य सरकार ने गरीब-आदिवासियाें काे सब्सिडी पर गाय देने का फैसला किया है. इसकी 90 प्रतिशत सब्सिडी सरकार वहन करेगी. 10 प्रतिशत राशि लाभुकाें से दूध के दाम में बराबर की जायेगी. सरकार गाय देने के बाद उनसे दूध भी खरीदेगी. झारखंड में जल्द दूध का प्लांट लगेगा. इसके लिए कई निवेशक संपर्क में हैं, जिनसे वार्ता अंतिम चरण में हैं.