9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीश्री ठाकुरजी के आदर्शों को आत्मसात करें ::: उमा 7

श्रीश्री ठाकुरजी के आदर्शों को आत्मसात करें ::: उमा 7फ्लैग ::: जमशेदपुर पूर्वी सत्संग केंद्र में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 128वां जन्मोत्सव क्रॉसर ::: धर्म सभा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरघोड़ाबांधा स्थित जमशेदपुर पूर्वी सत्संग केंद्र में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का 128वां जन्म महोत्सव सह […]

श्रीश्री ठाकुरजी के आदर्शों को आत्मसात करें ::: उमा 7फ्लैग ::: जमशेदपुर पूर्वी सत्संग केंद्र में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 128वां जन्मोत्सव क्रॉसर ::: धर्म सभा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरघोड़ाबांधा स्थित जमशेदपुर पूर्वी सत्संग केंद्र में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का 128वां जन्म महोत्सव सह 15वां उद्बोधन दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान हुई धर्मसभा में देवघर से आये अप्पू दा, सत्येन महतो व टाटानगर सत्संग विहार के मोहन लाल अग्रवाल ने वर्तमान युग समस्या के समाधान में श्रीश्री ठाकुर जी के आदर्श व वाणी विषय पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्रीश्री ठाकुर जी के आदर्शों व वाणी को आत्मसात करने की जरूरत है. कलियुग में उनके बताये मार्ग पर चलें, तो समस्याओं का निराकरण संभव है. इससे जीवन में शांति व खुशहाली आयेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी धर्म सभा में शामिल हुए. श्री मुंडा ने भी ठाकुर जी के आदर्श व वाणी को आत्मसात करने की आवश्यकता बतायी. महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 4:00 बजे ऊषा कीर्तन से हुआ. इसके बाद प्रार्थना, सुबह 9:00 बजे से भजन-कीर्तन, आनंद बाजार, भंडारा व मातृ सम्मेलन हुआ. जिसमें कोलकाता से आये बाउल संगीत कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये. बाबाई बाबू के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में चाकुलिया, घाटशिला, बहरागोड़ा, मुसाबनी, पुरुलिया, देवघर आदि से आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन में हरेकृष्ण महतो, सर्वोजीत राय चक्रवर्ती, सुभाष सेनापति, शहद महतो, जीवन महतो, कमल दास, संजीव रक्षित आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें