बिरसानगर में जीजस मिनस्ट्रिी ने किया आयोजन
बिरसानगर में जीजस मिनिस्ट्री ने किया आयोजन 20 बिरसानगर जमशेदपुर. बिरसानगर जाेन नंबर 6 में जीजस मिनिस्ट्री द्वारा रविवार काे क्रिसमस मिलन समाराेह का आयाेजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ वीएस महापात्रा ने की. मुख्य अतिथि डॉ सुमन कंडुलना डब्ल्यूएचआे, डॉ सुनीता मरांडी, प्राेफेसर नुपूर मिंज, मीनू मुखर्जी, तविता, विशाल आदि थे. अवसर पर 50 […]
बिरसानगर में जीजस मिनिस्ट्री ने किया आयोजन 20 बिरसानगर जमशेदपुर. बिरसानगर जाेन नंबर 6 में जीजस मिनिस्ट्री द्वारा रविवार काे क्रिसमस मिलन समाराेह का आयाेजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ वीएस महापात्रा ने की. मुख्य अतिथि डॉ सुमन कंडुलना डब्ल्यूएचआे, डॉ सुनीता मरांडी, प्राेफेसर नुपूर मिंज, मीनू मुखर्जी, तविता, विशाल आदि थे. अवसर पर 50 जरुरतमंद लाेगाें काे कंबल भी दिये गये. डॉ सुमन कंडुलना ने कहा कि प्रभु के बताये हुए मार्ग पर चलना ही हम सभी लाेगाें का पहला आैर आखिरी दायित्व है.