एलएलबी की वाइवा परीक्षा टली
एलएलबी की वाइवा परीक्षा टलीकोल्हान विश्वविद्यालयजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में 21 व 22 दिसंबर को होनेवाली एलएलबी चौथे (सत्र 2012-15) व छठे (सत्र 2011-14) सेमेस्टर की वाइवा परीक्षा फिलहाल टाल दी गयी है. परीक्षा के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को केंद्र बनाया गया था. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि […]
एलएलबी की वाइवा परीक्षा टलीकोल्हान विश्वविद्यालयजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में 21 व 22 दिसंबर को होनेवाली एलएलबी चौथे (सत्र 2012-15) व छठे (सत्र 2011-14) सेमेस्टर की वाइवा परीक्षा फिलहाल टाल दी गयी है. परीक्षा के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को केंद्र बनाया गया था. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य चल रहा है. इसे देखते हुए एलएलबी की उक्त दोनों वाइवा परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गयी हैं. बताया कि परीक्षा की संभावित तिथि 8 व 9 जनवरी है.बीएड की प्रायोगिक परीक्षा जनवरी में : डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि बीएड (सत्र 2014-15) की प्रायोगिक परीक्षा के कार्यक्रम भी लगभग तय कर लिये गये हैं. यह परीक्षा जनवरी दूसरे सप्ताह में होगी. परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा जल्द की जायेगी.