कन्निरों से जनहित कार्य में सहयोग की अपील, डीएस 5

किन्नरों से जनहित कार्य में सहयोग की अपील, डीएस 5जमशेदपुर. जागो जमशेदपुर जागो ने रविवार को जुबली पार्क में किन्नरों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए समाज व जनहित के कार्य में सहयाेग देने की अपील की. किन्नर समाज का प्रतिनिधित्व कर रही शुभकामना फाउंडेशन की सेक्रेटरी संजना किन्नर ने कहा कि किन्नरों को तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:52 PM

किन्नरों से जनहित कार्य में सहयोग की अपील, डीएस 5जमशेदपुर. जागो जमशेदपुर जागो ने रविवार को जुबली पार्क में किन्नरों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए समाज व जनहित के कार्य में सहयाेग देने की अपील की. किन्नर समाज का प्रतिनिधित्व कर रही शुभकामना फाउंडेशन की सेक्रेटरी संजना किन्नर ने कहा कि किन्नरों को तीसरे लिंग का अधिकार मिलने के बाद भी समाज में उचित जगह नहीं मिल पायी है. जागो जमशेदुर जागो के प्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगर वे समाज के बीच रहकर लगातार जनहित कार्य करें तो इससे समाज व उनके बीच की दूरी घटेगी. और समाज में बेहतर स्थान मिलेगा. अभियान में संजय विश्वकर्मा, विशाल भारद्वाज, मनीषा कश्यप, राम कुमार, संगीता शर्मा, रितु शर्मा, मनीष रजक, सुखवंत सिंह, राेहित श्रीवास्तव, विष्णु रविदास, अमित पोद्धार, खालीद इकबाल, अरुण कुमार, मोहन कुमार सिंह, जगजीतकुमार सिंह आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version