साची प्रीत हम तुम स्यो जोरी… (उमा 6, 7)
साची प्रीत हम तुम स्यो जोरी… (उमा 6, 7)-मनीफीट में दो दिवसीय कीर्तन दरबार समापन, लंगर बंटावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिख नौजवान सभा मनीफीट की ओर से आयोजित दो दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन रविवार रात हुआ. श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर चलने वाले कीर्तन दरबार में गम्हरिया के रागी जत्था ने साची प्रीत […]
साची प्रीत हम तुम स्यो जोरी… (उमा 6, 7)-मनीफीट में दो दिवसीय कीर्तन दरबार समापन, लंगर बंटावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिख नौजवान सभा मनीफीट की ओर से आयोजित दो दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन रविवार रात हुआ. श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर चलने वाले कीर्तन दरबार में गम्हरिया के रागी जत्था ने साची प्रीत हम तुम स्यो जोरी…, तुम स्यो जोर अवर संग तोरी… आदि शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. जालंधर से आये कथा वाचक भाई अजीत सिंह आैर ढाढी जत्था बीबी जसविंदर काैर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी के बारे में संगत को बताया. रविवार काे कीर्तन दरबार दोनों पहर चला. दोनों समय संगत के बीच गुरु का लंगर वितरित किया. कीर्तन दरबार को सफल बनाने में हरजीत सिंह, इंदर सिंह, प्रीतम सिंह, गुरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, सुखपाल सिंह समेत अन्य का योगदान रहा.