कई विद्यालयों की सूरत बदलेगी
जमशेदपुर: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत जिले के कई स्कूलों में कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से 2 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपये के प्रस्ताव दिया गया था. रमसा के तहत प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त का […]
जमशेदपुर: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत जिले के कई स्कूलों में कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से 2 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपये के प्रस्ताव दिया गया था. रमसा के तहत प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त का राशि का आवंटन कर दिया गया है. इसके तहत जिले के 15 विद्यालयों में पांच-पांच लाख रुपये की लागत से कंप्यूटर कक्ष का निर्माण कराया जाना है, जिसके लिए प्रथम किस्त की राशि के रूप में 1.75 लाख रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से 26.25 लाख रुपये की राशि का आवंटन किया गया है.
14 विद्यालयों में पांच-पांच लाख रुपये की लागत से आर्ट एंड क्रॉफ्ट का प्रशिक्षण आरंभ किया जाना है. इसके लिए भी प्रथम किस्त के रूप में 1.75 लाख रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से 24 लाख 50 हजार रुपये का आवंटन मिला है. जिले के नौ उच्च विद्यालयों में सात-सात लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय की स्थापना की जानी है. इस मद में 2.45 लाख रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से 22 लाख 5 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं.
एक-एक लाख रुपये की लागत से सात विद्यालयों में शौचालय का निर्माण होगा. इस मद की पूरी राशि का आवंटन जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हुआ है, जबकि एक विद्यालय में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं.