19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी के लिए भिड़े, एक की मौत

जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर स्थित (खादिम शो रूम के पास) टेंपो स्टैंड में सवारी बैठाने को लेकर दो टेंपो चालक के बीच मारपीट हुई. जिससे चालक विजय राव (45)घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना शाम पांच बजे की है. मारपीट करनेवाला चालक […]

जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर स्थित (खादिम शो रूम के पास) टेंपो स्टैंड में सवारी बैठाने को लेकर दो टेंपो चालक के बीच मारपीट हुई. जिससे चालक विजय राव (45)घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना शाम पांच बजे की है. मारपीट करनेवाला चालक अमित शर्मा फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. चालकों ने उसके पिता भद्रक ठाकुर को पुलिस के हवाले कर दिया है. सूचना पाकर मृतक की पत्नी, भाई, बहन समेत काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. सभी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे. इससे हंगामे की स्थिति बन गयी. साकची थाना प्रभारी इंदू भूषण ओझा व टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला समेत अन्य ने परिजनों को समझाया. पुलिस के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. टेंपो चालक संघ के नेता श्याम किंकर झा भी अस्पताल पहुंचे थे.

पिता से हुआ था विवाद: साकची टेंपो स्टैंड से विजय भाड़े का टेंपो चलाता था. वहीं से भद्रक ठाकुर भी टेंपो चलाते हैं. शाम पौने पांच बजे सवारी बैठाने को लेकर विजय और भद्रक के बीच विवाद हो गया. भद्रक ने इसकी जानकारी बेटे अमित को दी. अमितने स्टैंड पहुंच कर विजय के साथ मारपीट की. जिससे उसके दोनों कान से खून निकलने लगा. उसके साथी उसे एमजीएम अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

अमित जेल जा चुका है
पुलिस के मुताबिक गाढ़ाबासा महुलबेड़ा चौक निवासी अमित शर्मा का आपराधिक रिकार्ड रहा है. वह दो बार साकची से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. इससे अलावा उस पर गोलमुरी से युवती भगाने का आरोप है.

पहले भी हो चुकी है चालक की मौत

साकची बस स्टैंड में पहले भी यात्री बैठाने को लेकर दो बस चालकों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें रंजीत सिंह की मौत हो गयी थी. इसके अलावा कदमा व स्टेशन गोल चक्कर पर भी टेंपो चालकों में मारपीट हुई थी.

मुख्य बातें

घटनास्थल से अमित फरार, चालक ने पिता भद्रक ठाकुर को पुलिस को सौंपा

विवाद भद्रक व विजय के बीच हुई थी

भद्रक ने बेटे अमित को दी जानकारी

अमित ने आकर विजय के साथ की मारपीट

मारपीट में विजय के सिर में लगी चोट

एमजीएम में इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने हंगामे को शांत कराया

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

भाड़े पर टेंपो चलाता था विजय

बर्मामाइंस, गोलमुरी, भुइयांडीह तथा मानगो में भी छापा

किसी ने नहीं छुड़ाया
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक अगर दोनों को समय पर छुड़ा दिया जाता, तो संभवत: विजय की जान नहीं जाती. स्टैंड के लाइनटेकर कोने अहमद उर्फ कुन्नू से लेकर अन्य चालक मूक दर्शक बने थे.

दोनों बेटी आरवीएस में पढ़ती है
विजय को दो बेटी है. दोनों मानगो आरवीएस अकादमी स्कूल में पढ़ती है. बड़ी बेटी ऋतिका उर्फ हेमाद्री (10) कक्षा तीन में तथा तरुरानी उर्फ स्वाति (8) कक्षा दो में पढ़ती है.

लव मैरेज की थी विजय ने
विजय ने गोलमुरी खालसा बस्ती की गुरमीत कौर उर्फ गोल्ली से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद इसी बस्ती में रह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें