17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ावासियों ने दी 10 के बाद भूख हड़ताल की चेतावनी

जमशेदपुर: बागबेड़ा जलापूर्ति योजना जल्द धरातल में आये, इसके लिए भाजपा समेत अन्य दलों ने पूरी ताकत लगा दी. चूंकि इसका श्रेय जिस दल को मिलेगा, उसके प्रत्याशी की जीत तय है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने फोन पर चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव अग्रवाल और डीएमइ से बात की. उन्होंने जलापूर्ति को लेकर […]

जमशेदपुर: बागबेड़ा जलापूर्ति योजना जल्द धरातल में आये, इसके लिए भाजपा समेत अन्य दलों ने पूरी ताकत लगा दी. चूंकि इसका श्रेय जिस दल को मिलेगा, उसके प्रत्याशी की जीत तय है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने फोन पर चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव अग्रवाल और डीएमइ से बात की. उन्होंने जलापूर्ति को लेकर एनओसी देने का आग्रह किया. दरअसल इस योजना के लिए सुवर्णरेखा से पानी आना है. पाइप रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरेगी. इसलिए रेलवे ने नियमानुसार 3.5 लाख रुपये जमा करने को कहा है. इसके बाद ही रेलवे एनओसी देगा.

डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा
वहीं बागबेड़ा महानगर विकास समिति और संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति ने चक्रधरपुर में डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंप कर 10 दिसंबर तक एनओसी देने का अल्टीमेटम दिया है. अन्यथा रेल प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. समिति के नेता सुबोध झा ने कहा कि इस बार आंदोलन आर-पार की होगी.

क्या काम है
बिष्टुपुर पार्वती घाट और जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी के समीप रेल ट्रैक के नीचे से पाइप लाइन बिछानी है. यह पाइप सुवर्णरेखा से बागबेड़ा तक जायेगी.

3.5 लाख जमा करना होगा
रेलवे जमीन से पानी की पाइप ले जाने के लिए राज्य सरकार को साढ़े तीन लाख रुपये से सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा करना होगा. इसके बाद रेलवे तकनीकी स्वीकृति प्रदान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें