सोनारी : लट्टिी पार्टी में भिड़े कांग्रेसी-भाजपाई, चार घायल, कार तोड़ी असंपादित

सोनारी : लिट्टी पार्टी में भिड़े कांग्रेसी-भाजपाई, चार घायल, कार तोड़ी असंपादितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी कारमेल जूनियर स्कूल के पीछे बाल बिहार में चल रही लिट्टी पार्टी में रविवार रात पौने बारह बजे कांग्रेसी व भाजपाईयों में जमकर मारपीट की घटना हुई. वहां खड़ी आइ-20 कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया. घटना में मानगो गुरुद्वारा रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 1:42 AM

सोनारी : लिट्टी पार्टी में भिड़े कांग्रेसी-भाजपाई, चार घायल, कार तोड़ी असंपादितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी कारमेल जूनियर स्कूल के पीछे बाल बिहार में चल रही लिट्टी पार्टी में रविवार रात पौने बारह बजे कांग्रेसी व भाजपाईयों में जमकर मारपीट की घटना हुई. वहां खड़ी आइ-20 कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया. घटना में मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह, विनय सिंह समेत कुल चार लोग घायल हुए है. सभी काे इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है. मृत्युंजय मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृत्युंजय के साथ मारपीट कांग्रेसी कार्यकर्ता मुकूल ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है. इसकी जानकारी सोनारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ————कीताडीह में तलवारबाजीजमशेदपुर : कीताडीह में रविवार की रात को हुई तलवारबाजी की घटना में संतोष कुमार सिंह को नाक और सर में गंभीर चोट लगी है. उसे देर रात इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक संतोष कुमार सिंह को उसके पड़ोसी छोटू सिंह ने तलवार से जानलेवा हमला किया है.

Next Article

Exit mobile version