अब्दुल रहमी चूना शाह बाबा का 45वां उर्स संपन्न

जमशेदपुर : भर दे झाेली मेरी चूना शाह बाबा, तेरे दर से ना जाये काेई खाली… की मुराद के बीच रविवार काे हरदिल अजीज अब्दुल रहीम चूना शाह बाबा रअ. का सालाना उर्स मुबारक आयाेजित हुआ. रविवार की दाेपहर चादर संदल गश्त के बाद लाेगाें ने बाबा की मजार पर चादरपाेशी कर दुआ मांगी. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:41 AM
जमशेदपुर : भर दे झाेली मेरी चूना शाह बाबा, तेरे दर से ना जाये काेई खाली… की मुराद के बीच रविवार काे हरदिल अजीज अब्दुल रहीम चूना शाह बाबा रअ. का सालाना उर्स मुबारक आयाेजित हुआ. रविवार की दाेपहर चादर संदल गश्त के बाद लाेगाें ने बाबा की मजार पर चादरपाेशी कर दुआ मांगी. स्थानीय समितियाें की ओर से आयाेजित समाराेह में अतिथियाें ने चूना शाह बाबा काे सबकी सुननेवाला बाबा कहकर पुकारा. उन्हाेंने कहा यहां हर धर्म-समुदाय के लाेग आते हैं.
चूनाशाह बाबा युवक समिति की ओर से बादशाह-ए-झारखंड अब्दुल रहीम शाह चूना शाह बाबा के उर्स पर समाराेह का आयाेजन किया. सुबह आठ बजे से कुरानखानी, दाेपहर में चादरपाेशी और शाम काे सर्वधर्म सभा में कंबल वितरण किया गया. देर रात मुंबई के सलीम जावेद आैर आरीफ नाजा मुंबई के बीच जाेरदार कव्वाली मुकाबला हुआ.

इसका लुत्फ उठाने के लिए लाेग देर रात तक जमे रहे. कमेटी में शैलेंद्र सिंह चंदेल, अध्यक्ष बेली बाेधनवाला, महासचिव पी वेंकेंट राव, प्रमाेद सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष एनभीआर मूर्ति, काेषाध्यक्ष माेहम्मद जाफर, कमलेश सिंह, दिनेश तिवारी, श्याम साेनकर, भाष्कर रेड्डी, सरफराज आलम समेत अन्य काफी सदस्य सक्रिय थे. हजरत चूना शाह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष बैजु मुखी के नेतृत्व में चादरपाेशी के बाद सम्मान समाराेह का आयाेजन किया गया. मौके पर उदघाटनकर्ता के रूप में भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गाेस्वामी, मुख्य अतिथि फादर एस जॉर्ज, विशिष्ट अतिथि रविंद्र झा, दलजीत सिंह, संजय माेहंती, हमीद रजा खां माैजूद थे. देर रात समिति ने कव्वाली का आयाेजन किया. इस अवसर पर मुख्यरूप से एेशली परेरा, जिलानी गद्दी, अरुण पाठक, कैलाश साेनकर, पूनम सागर समेत अन्य काफी सदस्याें ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version